Wednesday, November 23, 2016

MANAGEMENT OF BRONCHIAL ASTHMA (तमकश्वास चिकित्सा)

MANAGEMENT OF BRONCHIAL ASTHMA (तमकश्वास चिकित्सा)



ASTHEX Tablet
(एॅस्थैक्स टैब्लेट)



1-2 tabs, 4-8 hourly, with plain/lukewarm water, just after/within meals


ASTHEX Tablet विविध प्रभाव वाली निम्न औषधियों के संयोग से निर्मित एक प्रभावशाली औषध-योग है-

1. आन्तमूल (Tylophora asthmatica)
2. दुग्धिका (Euphorbia thymifolia)
3. अर्क (Calotropis gigantea)
4. गाण्डीर (Coleus forskohlii)

MODE OF ACTION
(कार्य-शैली)


I. Bronchodilator:

संकुचित श्वास-नलिकाओं को विस्फारित करती है (Dilates the constricted bronchi and bronchioles);

II. Expectorant:

श्वास-नलिकाओं में जमे हुए (मल) श्लेष्मा (Mucous secretion) को पतला करके बाहर निकालने (Expectoration) में सहायता करती है;

III. Anti-allergic:

फुफ्फसों में उपस्थित Mast cells का आवरण करके Histamine के स्रवण (release) को रोकती है व immune-suppression करती है;

IV. Anti-inflammatory:

श्वास-नलिकाओं के भीतर की श्लेष्म-धरा-कला (Bronchial mucosa) की शोथ काम करती है।

DOSAGE
(मात्रा)


श्वास-कष्ट (Breathlessness) दारुण (Severe) होने पर ASTHEX (एॅस्थैक्स) टैब्लेट 2 गोली की मात्रा, प्रति 4-6 घण्टे पर देना आरम्भ करें। इच्छित लाभ मिलने पर धीरे-धीरे मात्रा कम करते जाएँ।

श्वास-कष्ट (Breathlessness) मध्यम (Moderate) / अल्प (Mild) होने पर ASTHEX (एॅस्थैक्स) टैब्लेट 1 गोली की मात्रा, प्रति 6-8 घण्टे पर देना आरम्भ करें। इच्छित लाभ मिलने पर धीरे-धीरे मात्रा कम करते जाएँ।
औषध सादे/कदुष्ण जल के संग, भोजन के बाद ही दें, अन्यथा आमाशय-क्षोभ (Gastric irritation) की सम्भावना रहती है।



डाॅ.वसिष्ठ
Dr. Sunil Vasishth
M. + 91-9419205439
Email : drvasishthsunil@gmail.com
Website : www.drvasishths.com

No comments:

Post a Comment