Wednesday, November 23, 2016

कैसे पाएं अनचाहे व्यक्ति, वस्तु, व स्थान से मुक्ति???

कैसे पाएं अनचाहे व्यक्ति, वस्तु, व स्थान से मुक्ति???



जगत में लम्बाई के नहीें, अपितु गोलाई के नियम लागू होते हैं।
आप किसी वस्तु, व्यक्ति, अथवा स्थान से जितना अधिक दूर जाते हैं, उतना ही उसके पास आते जाते हैं।
पुनरावृति (repetition) के पीछे यही कारण है।

जगत में यदि नूतनता है तो पुनरावर्तन उससे कहीं अधिक है ।
अतः जिन व्यक्तिओं, वस्तुओं, अथवा स्थानों से आप छुटकारा पाना चाहते हैं, उनसे भागीए नहीें, अपितु उन्हें अपने जीवन का एक अटूट अंग मानते हुए उन्हें स्वीकार करिए।

धीरे-धीरे आप को उनसे छुटकारा मिलेगा व नवीन व्यक्ति, वस्तुएँ व स्थान आपके जीवन में प्रवेश करने लगेंगे ।
आपका जीवन सुखमय व् सार्थक हो!



डाॅ.वसिष्ठ
Dr. Sunil Vasishth
M. + 91-9419205439
Email : drvasishthsunil@gmail.com
Website : www.drvasishths.com

No comments:

Post a Comment