Thursday, November 24, 2016

श्वास / श्वासकष्ट चिकित्सा

MANAGEMENT OF DYSPNEA





चिकित्सा के लिए आने वाले रोगियों में श्वास / श्वासकष्ट (Dyspnea / Breathlessness) की शिकायत करने वाले रोगियों की संख्या काफी अधिक होती है।

इन रोगियों की सम्यक् चिकित्सा के लिए श्वासकष्ट उत्पन्न करने वाले कारणों का ज्ञान व स्मरण आवश्यक है।
आज का अपडेट इसी पर केन्द्रित है।
श्वासकष्ट के मुख्य हेतु (Common Causes of Dyspnea / Breathlessness):

श्वासकष्ट के अनेकों हेतु सम्भव हैं, इनमें से मुख्य हैं:

I. प्राकृत (Physiological):

● श्रम (Exercise);
● पर्वतारोहण (Mountaineering)

II. ज्वर (Infections)

III. रक्ताल्पता / पाण्डुरोग (Anemia)

IV. प्राणवह-स्रोतोगत व्याधियाँ (Respiratory diseases)

● प्राणवह-स्रोतोरोध (Airway obstruction);
● तमक-श्वास रोग (Bronchial asthma);
● जीर्ण उरःक्षत (Chronic obstructive pulmonary diseases, COPD);
● श्वसनक-सन्निपात-ज्वर (Pulmonary infections);
● फुफ्फुसीय शोफ  (Pulmonary edema);
● फुफ्फुसीय-धमनीरोध  (Pulmonary embolism);
● श्वासनलिकागत-विषार्बुद (Bronchogenic carcinoma);
● उरस्तोय (Pleural effusion);
● उरस्वायु (Pneumothorax)

IV. हृद्गत व्याधियाँ (Cardiac diseases)

● नव-हृदयाघात (Acute Myocardial infarction);
● हृत्कपाट रोग (Valvular heart disease);
● वाम-हृद्दौर्बल्य (Left ventricular failure);
● सहज-हृद्रोग (Congenital heart disease);

V. धात्वाग्निमांद्य-जन्य व्याधियाँ (Metabolic diseases)

● मधुमेह (Diabetes);
● वृक्क-अक्षमता (Uremia);
● पोटाशियम-अल्पता (Hypokalemia)

VI. वात व्याधियाँ (Neurologic diseases)

● श्वास-केन्द्र-अवसाद ( Respiratory cnter depression);
● वात-क्षयज चेष्टाहीनता (Motor neuron disease);
● वात-क्षयज मांसधातु-दौर्बल्य (Myasthenia gravis);

V. मानसिक श्वासकष्ट (Psychogenic dyspnea)



क्रमशः (Continued)....



डाॅ.वसिष्ठ
Dr. Sunil Vasishth
M. + 91-9419205439
Email : drvasishthsunil@gmail.com
Website : www.drvasishths.com

No comments:

Post a Comment