Sunday, January 15, 2017

हाइग्रो टैब्लेट: मकर-संक्रान्ति के दिन आरम्भ की गई

HIGRO Tablet: Launched on Makar-Samkranti


Ahmedabad, Jan 14, 2017:

मकर-संक्रान्ति के शुभ अवसर पर डाॅ.वसिष्ठ्स आयुरैमॅडीज़ (Dr.Vasishth's AyuRemedies) ने अपनी चिरप्रतीक्षित औषधि - हाइग्रो टैब्लेट  (HiGro Tablet) - मार्किट में उपलब्ध करा दी। 

बढ़ते बच्चों व किशोरों (Growing Children & Adolescents) के सम्पूर्ण विकास के लिए श्रेष्ठ रसायन, हाइग्रो टैब्लेट (HiGro Tablet) का उपयोग 11 से 18 वर्ष के लड़के-लड़कियों में किया जा सकता है।

ज्ञातव्य हो कि _अश्वगंधा, कपिकच्छु, शिलाजतु, व यशद_ से युक्त इस औषध-रसायन को मूल रूप से बच्चों व किशोरों को होने वाले मस्क्युलर डिस्ट्राॅफ़ी (Muscular dystrophy) रोग की चिकित्सा के लिए विकसित किया गया था। 

उपयोग करने पर पाया गया कि उपरोक्त रोग में इस रसायन-योग से अल्पाधिक लाभ तो मिलता ही था, परन्तु उससे भी अधिक यह देखा गया कि इससे चिकित्सा प्राप्त करने वाले बच्चों व किशोरों के विकास में पहले की अपेक्षा अधिक तेज़ी से बढ़ोतरी आती जा रही थी। 

इसके बाद, उपरोक्त रसायन-योग का उन बच्चों व किशोरों को उपयोग कराया गया जिनका विकास धीमा व कम हो रहा था। 

इस रसायन-योग के उपयोग से ऐसे अधकांश बच्चों व किशोरों में विकास में बढ़ोतरी देखी गई।

इसी आधार पर इसे हाइग्रो (HiGro) नाम देते हुए, इसे बढ़ते बच्चों व किशोरों के सम्पूर्ण विकास के लिए रसायन-योग के रूप उपयोग किया जाने लगा। 

और अब, इसी कार्य के लिए इसे मार्किट में उपलब्ध कराया गया है ताकि सम्पूर्ण विकास की ज़रूरत वाले अधिक से अधिक बच्चों व किशोरों तक इसका लाभ पहुँच सके।

11-14 वर्ष की आयु में हाइग्रो टैब्लेट (HiGro Tablet) को पहले 6 माह के लिए 1-1 गोली दिन में 3 बार; व दूसरे 6 माह में 1-1 गोली दिन में 2 बार; व उसके बाद आवश्यकता होने पर 1 गोली दिन में 1 बार प्रयोग कराया जाना चाहिए । 

15-18 वर्ष की आयु में हाइग्रो टैब्लेट (HiGro Tablet) को पहले 6 माह के लिए 2-2 गोली दिन में 3 बार; व दूसरे 6 माह में 1-1 गोली दिन में 3 बार; व उसके बाद आवश्यकता होने पर 1 गोली दिन में 1-2 बार प्रयोग कराया जाना चाहिए। 

यह बात ध्यान देने योग्य है कि बढ़ते बच्चों व किशोरों का सम्पूर्ण विकास बहुत कुछ पिट्युटरि ग्लैंड (Pituitary gland) में बनने वाले ग्रोथ हाॅर्मोन (Growth hormone) पर आधारित रहता है, जिसके निर्माण (Production), स्राव (Secretion), व मुञ्चन (Release) पर कई अन्य भाव भी अपना गहरा प्रभाव डालते हैं, जैसे-

  • अधिक फैट्स वाले आहार (Fatty foods) का अधिक सेवन करने वाले बच्चों व किशोरों में ग्रोथ हाॅर्मोन (Growth hormone) का निर्माण (Production), स्राव (Secretion), व मुञ्चन (Release) कम होता है, जबकि अधिक प्रोटीन वाले आहार का सेवन करने वाले बच्चों व किशोरों में यह अपेक्षाकृत अधिक होता है;

  • देर रात तक जगने (Late night) व कम गहरी नींद (Disturbed sleep) सोने वाले बच्चों व किशोरों में ग्रोथ हाॅर्मोन का निर्माण, स्राव, व मुञ्चन कम होता है, जबकि ज़ल्दी सोने (Early sleep) व गहरी नींद (Deep sleep) लेने वाले बच्चों व किशोरों में यह अपेक्षाकृत अधिक होता है;

  • आलसी (Lazy) व कम शारीरिक श्रम (Physically less active) करने वाले बच्चों व किशोरों में ग्रोथ हाॅर्मोन का निर्माण, स्राव, व मुञ्चन कम होता है, जबकि शारीरिक श्रम अधिक करने वाले (Physically active) बच्चों व किशोरों में यह अपेक्षाकृत अधिक होता है;

  • हर दम कुछ न कुछ खाते रहने वाले बच्चों व किशोरों में ग्रोथ हाॅर्मोन का निर्माण, स्राव, व मुञ्चन कम होता है, जबकि तेज़ भूख लगने पर, समय पर भोजन करने वाले बच्चों व किशोरों में यह अपेक्षाकृत अधिक होता है; तथा

  • अत्यधिक मानसिक तनाव में रहने वाले बच्चों व किशोरों में ग्रोथ हाॅर्मोन का निर्माण, स्राव, व मुञ्चन कम होता है, जबकि मानसिक रूप से तनावरहित रहने वाले बच्चों व किशोरों में यह अपेक्षाकृत अधिक होता है; इत्यादि।

अतः बढ़ते बच्चों व किशोरों (Growing Children & Adolescents) में हाइग्रो टैब्लेट (HiGro Tablet) का उपयोग कराते समय उपरोक्त भावों पर विचार करते हुए, उनसे उचित आहार-विहार-आचार का पालन कराने पर ही अपेक्षित लाभ प्राप्त होने की सम्भावना होती है। इसके साथ-साथ माता-पिता से प्राप्त जीन्स का भी अपना विशेष महत्व रहता ही है।

हाइग्रो टैब्लेट (HiGro Tablet) से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया निम्न लिंक को टच करें व डाॅ.वसिष्ठ्स आयुरैमॅडीज़ के वैबसाइट पर जाएँ:

HiGro Tablet



डाॅ.वसिष्ठ
Dr. Sunil Vasishth
M. + 91-9419205439
Email : drvasishthsunil@gmail.com 

Website : www.drvasishths.com

No comments:

Post a Comment